Ram Mandir Trust : Ram Mandir के मुख्य Priests कौन है और कौन देता है Salary | वनइंडिया हिंदी

2020-02-06 167

88 days after the Supreme Court's November 9 verdict on Ayodhya, the Narendra Modi government at the Center has announced a trust to build a Ram temple. It will have 15 members.THe Trust will be named 'Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra'. It is considered to be the beginning of the process of construction of Ram temple. But do you know who is currently the priest of Ramlala, how much salary they get and how much is spent on Ramlala… If not then let us tell you who is the priest of Ramlala

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर के फैसले के 88 दिन बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. इसमें 15 सदस्य होंगे. बुधवार को दिल्ली चुनाव से ठीक 3 दिन पहले और कैबिनेट के फैसले के फौरन बाद प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. वहां लोकसभा में उन्होंने प्रश्नकाल से पहले ट्रस्ट बनाए जाने का ऐलान किया.ट्रस्ट का नाम 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' होगा. इसे राम मंदिर निर्माण के प्रक्रिया की शुरुआत माना जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में रामलला का पुजारी कौन है, उन्हें कितना वेतन मिलता है और रामलला पर कितना खर्च किया जाता है... अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं कि रामलला के पुजारी कौन हैं

#PMModi #RamMandirTrust #SupremeCourt

Videos similaires